यमुनानगर के कन्हैया साहिब चौक पर गन्ने से भरी ट्राली ने बाइक सवार जोमेटो के डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। गन्ने से भरी ट्राली उसके ऊपर से गुजर गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक उसे काफी दूर तक घसीटते ले गया। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहां ले जाने से पहले ही 32 वर्षीय कर्ण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जब यह हादसा हुआ तो वहां से कुछ महिलाएं गुजर रही थीं। उन्होंने हादसे को अपनी आंखों से देखा। कर्ण की हालत को देखकर वह रोने लगीं।
हरियाणा : गन्ने से भरी ट्राली ने बाइक सवार जोमेटो के डिलीवरी ब्वॉय को कुचला –
