सोनू सूद ने बताया, ‘मैंने जिस दौरान लोगों की मदद करने का काम शुरू किया तो मुझे अंदाजा नहीं था कि जिस तरह से लोगों की डिमांड आ रही है, हम लोगों की मदद के लिए दो दिन भी नहीं टिक पाएंगे। मुझे लगा कि इसको जोड़ें कैसे, तो मैं जितने ब्रांड्स के लिए काम कर रहा था, उन ब्रांड्स को डोनेशन के लिए राजी किया। मैंने अस्पतालों से डॉक्टरों से, कॉलेज से, टीचर्स, दवा कंपनियों को भी इस काम के लिए राजी किया और सभी ने मदद की। मैंने कहा ब्रांड में अपीयरेंस चाहते हैं, मैं फ्री में काम करूंगा, तो वो लोग इस काम के लिए जुड़ते चले गए और अपना यह काम होता चला गया।
कोरोना के समय में लोगों की मदद के लिए सोनू सूद को यहां से आते थे फंडिंग –
