राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आदिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर राखी के साथ शादी की बात कबूल कर ली है। लेकिन एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी शादी बचाने के पीछे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का हाथ है। राखी सावंत ने कहा, ‘भाई इनको बहुत प्यार करते हैं। भाई इनसे मिले भी हैं। भाई का फोन तो इन्हें जरूर आया ही है। आप जानते ही हैं कि सब भाई ने कराया है। भाई के होते हुए ये मना कर सकते थे क्या बहन को शादी का? भाई का फोन आएगा तभी कुछ हो सकता है ना।’ इसके बाद आदिल भी कहते हैं, ‘वो बहुत अच्छे हैं और उन्होंने कुछ चीजें मुझे समझाई हैं।’ इस पर राखी कहती हैं, ‘मेरे भाई ने मेरा घर बसा दिया।’
सलमान खान ने बसाया राखी सावंत का घर –
