फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने पंजाबी रीती रिवाज से सनी कपूर के साथ शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की फोटो वायरल हो रही है। गुनीत शादी के जोड़ो में बेहद खूबसूरत लग रही है। गुनीत और सनी के शादी में बॉलीवुड की कई हस्तिया शामिल हुई है।
गुनीत मोंगा ने सनी कपूर के संग लिए सात फेरे –
