फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से गुमशुदा 16 वर्षीय किशोरी के माता-पिता ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाने के बाद रविवार को पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। लड़की की मां की शिकायत पर जतिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला ने उन्हें एक पत्र सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग रखी। दुष्यंत चौटाला ने मौके पर खड़े पुलिस अधिकारियों को दंपती की बात सुनने और मामले की जांच के आदेश दिए। दंपती का कहना था कि उनकी 16 साल की बेटी को पड़ोस में रहने वाला जतिन नाम का युवक साथ ले गया है। 30 नवंबर को उनकी बेटी घर से कहीं चली गई। रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने किशोरी के 164 सीआरपीसी, लीगल एड और सीडब्ल्यूसी के बयान कराए गए हैं। किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
फरीदाबाद : दंपती ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लिखा पत्र , लगाई इच्छामृत्यु की गुहार –
