अम्बाला के छावनी बस स्टैंड पर महिला शौचालय में नवजात शिशु मिला है। महिला यात्री जब शौचालय में गयी तो वहा पर नवजात शिशु के रोने की आवाज आई। महिला ने तुरंत पुलिस में संपर्क किया। पुलिस ने बस स्टैंड पर परिजनों की तलाश करी और अनाउंसमेंट भी करवाया है। एक घंटे तक कुछ पता नहीं चला नवजात को छावनी नागरिक अस्पताल के एनबीएसयू नवजात शिशु देखभाल यूनिट में दाखिल करवाया गया। इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन को दी। चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची और सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर चली गई। पुलिस परिजनों की तलाश में लग गयी है।
हरियाणा : अम्बाला के महिला शौचालय में मिला नवजात शिशु –
