मामले की जांच कर रही टीम इस तरह के केसों की स्टडी भी कर रही है ताकि आरोपियों की सारी सच्चाई को सामने लाया जा सके। हालांकि सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी जितना भी शातिर हो। वह घटनास्थल पर हमेशा ही वारदात के बाद एक न एक साबुत अवश्य छोड़ता है। यह सारी कहानी मोबाइल से जुड़ी है। ऐसे में मोबाइल का डाटा महत्वपूर्ण है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की जांच अब आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप के डाटा पर टिकी है। जैसे ही फोरेंसिक विभाग टीम को डाटा मिल जाएगा। उसके बाद इस केस की सारी परतें खुल जाएंगी। शुक्रवार तक पुलिस को डाटा मिल सकता है। आरोपियों की असलियत भी सामने आ जाएगी।
मोहाली वीडियो कांड में नया मोड़ सामने आया है –
