सड़क पर दौड़ते वाहन में सवार यात्री अब नींद की वजह से झपकी आने से होने वाले हादसों से सुरक्षित रह सकते हैं। हरियाणा के एमडीयू रोहतक यूआईईटी के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों ने एक खास चश्मा तैयार किया है। इसमें लगा एंटी स्लीपिंग ग्लास झपकी आने पर वाहन चालक को सचेत करेगा। पलकें दो पल के लिए झपकीं तो चश्मा वाइब्रेट करने के साथ साउंड सिग्नल देगा। ये प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग दिवस के मौके पर प्रदर्शित किया गया। देश में हर साल करीब 1500 हादसे झपकी आने की वजह से होते हैं। इसे मोबाइल से भी जोड़ा जा सकता है। इससे चालक के अलावा वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति भी चालक पर नजर रख सकेगा। मोबाइल पर संदेश मिलते दूसरा व्यक्ति चालक को समय रहते सचेत कर सकेगा।