भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद। उनकी बेटी यशोधरा ने सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद गोवा के सीएम ने ऐसा एलान किया है की हमे अपनी पुलिस की जांच पर कोई शक नहीं है लेकिन बेटी यशोधरा की मांग पर पर हम इसे सी बी आई को सौप रहे है। उसके बाद यशोधरा ने कहा की अब उन्हें असली दोषी के पता चलने की उम्मीद है।
सोनाली फोगाट :काम आया बेटी यशोधरा की मांग ,अब सीबीआई करेगी जांच
