बैंक की पिछले दीवार तोड़कर बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। बैंक का लॉकर तोड़ नहीं पाए ,बैंक के सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक कैद हुए है। बैंक के कर्मचारीओ ने पुलिस चौकी में सुचना दी है ,पुलिस बैंक के सीसीटीवी फोटोज से चोरो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बैंक का कैश सुरक्षित मिला है ,फिलहाल पुलिस चोरों की धरपकड़ में जुटी है।
हरियाणा के पानीपत में बैंक की दिवार तोड़ कर चोरी करने घुसे चोर –
