हरियाणा के रोहतक के गांव में बैंसी में बुधवार को मकान की छत गिरने से 15 साल की रेनू की मौत हो गयी जबकि उसकी 102 साल की दादी बच गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। बेटी की मौत से आहत पिता का कहना है कि छत गिरने की आवाज सुन कर , अंदर जाकर देखा तो माँ निचे मलवे में दबी हुई थी। रेनू भी घायल थी , दोनों को पीजीआई ले जाया गया। जाँच के दौरान पता चला की रेनू की मौत हो गयी और दादी का उपचार चल रहा है। बेटी के जाने से वह पूरी तरह टूट गया है।
हरियाणा के रोहतक में मकान की छत गिरने से 15 साल की लड़की की हुई मौत –
