Car Loan: यहां जानिए अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर, ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस

नई दिल्ली। कार खरीदनी हो, तो मध्यम वर्ग के अधिकांश लोग कार लोन के बारे में ही सोचते हैं। कार लोन लेने से पहले आपको कार लोन के बारे में सारी जानकारियां जुटा लेनी चाहिए। इससे आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकेंगे। सामान्यतया कार लोन 3 से 5 साल की अवधि का होता है, लेकिन कुछ कर्जदाता ऐसे भी हैं, जो सात साल तक की अवधि के लिए भी कार लोन देते हैं। एक लंबी अवधि के लोन का सीधा मतलब है कि आपकी मंथली ईएमआई का अमाउंट कम होगा। इससे आपको लोन चुकाने में सुविधा होगी, लेकिन यहां यह अवश्य ध्यान रखें कि आप इससें ब्याज के रूप में मोटी रकम भी चुकाओगे।

यहां आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कार एक ऐसी संपत्ति है जिसका मूल्य समय के साथ कम होता जाता है। इसलिए लंबी अवधि का लोन लेने से बचना चाहिए। वहीं दूसरी ओर अगर आप बहुत कम अवधि का कार लोन लेते हैं, तो इससे आपकी मंथली ईएमआई का अमाउंट बहुत ज्यादा हो जाएगा और अगर आप इसे ना चुका पाए, तो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट बिगड़ना तय है।

कार लोन लेने से पहले आपको अलग-अलग कर्जदारों द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरों, लोन की अवधि और लोन के अमाउंट के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। यहां हम आपको एक लाख के लोन अमाउंट और 5 साल की अवधि के लिए कुछ खास बैकों द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरों, ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी दे रहे हैं।

1. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स:  यहां ब्याज दर 7.70 से 8.70 के बीच है। ईएमआई 2,013 से 2,061 के बीच बनेगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.50 फीसद (न्यूनतम 2500 और अधिकतम 7500) और जीएसटी होगी।

2. केनरा बैंक: यहां ब्याज दर 8.05 से 11.05 के बीच है। ईएमआई 2,030 से 2,177 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.25 फीसद (न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 5,000) होगी।

3. बैंक ऑफ बड़ौदा: यहां ब्याज दर 8.25 से 10.25 फीसद है। ईएमआई 2,040 से 2,137 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये और जीएसटी होगी।

4. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: यहां ब्याज दर 8.40 से 8.65 फीसद है। ईएमआई 2,047 से 2,059 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस प्रति प्रपोजल 500 रुपये तक होगी।

5. एचडीएफसी बैंक: यहां ब्याज दर 8.40 से 14.01 फीसद है। ईएमआई 2,047 से 2,327 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.4 फीसद (न्यूनतम 3,000 और अधिकतम 10,000) होगी।

6. पंजाब नेशनल बैंक:  यहां ब्याज दर 8.55 से 9 फीसद है। ईएमआई 2,069 से 2,076 होगी। प्रोसेसिंग फीस छह लाख के अमाउंट तक 1,000 रुपये और छह लाख से अधिक के अमाउंट पर 1,500 रुपये होगी।

7. यूको बैंक: ब्याज दर 8.60 फीसद है। ईएमआई 2,056 रुपये होगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की एक फीसद (अधिकतम 1,500 रुपये) होगी।

8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यहां ब्याज दर 8.60 से 8.70 फीसद है। ईएमआई 2,056 से 2,061 रुपये होगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.50 फीसद (अधिकतम 15,000 रुपये) और जीएसटी होगी।

9. बैंक ऑफ इंडिया: यहां ब्याज दर 8.60 से 9.20 के बीच है। ईएमआई 2,056 से 2,086 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस यहां कुछ नहीं है।

10. इलाहाबाद बैंक: यहां ब्याज दर 8.65 से 10.90 के बीच है। ईएमआई 2,059 से 2,169 के बीच होगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.50 फीसद (अधिकतम 8,696 रुपये) होगी।

यह डेटा बैंकों की वेबसाइट पर 11 नवंबर 2019 को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार है। वास्तविक ब्याज दरें ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल, लोन अमाउंट और अवधि के हिसाब से थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है।

Overlook India

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *