लोक निर्माण मंत्री सतेंद्र जैन ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के मौके पर कहा कि दुनिया में आज तक उतने काम नहीं हुए, जितने पांच साल में दिल्ली में हुए। पांच साल में पूरे भारत में इतने प्राथमिक हेल्थ सेंटर नहीं बने, जितने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खुले। 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे कहीं नहीं लगे। दिल्ली में दो लाख स्ट्रीट लाइट लगने जा रही हैं। विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि रोहिणी विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने चालीस करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए हैं। 15 साल से सड़क निर्माण इस क्षेत्र में नहीं हुआ। जल्द ही बेहतर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए गुल्लक का पैसा दिया
कार्यक्रम के दौरान दो बच्चियों ने मंच पर पहुंचकर अपनी गुल्लक में जमा पैसे मुख्यमंत्री को दिए। परी और रिमझिम नाम की बच्चियों ने मुख्यमंत्री को गुल्लक भेंट कर कहा कि इन पैसों को बेहतर शिक्षा के लिए उपयोग किया जाए, ताकि ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़े।
सड़क निर्माण पर 50 करोड़ खर्च होंगे
मुख्य अभियंता मथुरा प्रसाद ने बताया कि 50 करोड़ की राशि से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। 10 करोड़ रुपये से 19 सड़कें बनेंगी, जिसकी लंबाई 13 किलोमीटर होगी। 40 करोड़ से मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़क निर्माण किया जाएगा। सड़क खरोची जाएगी, फिर निकले हुए मैटेरियल का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा।