लंपी बीमारी से हरियाणा में दूध उत्पादन में 20 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर पशु बिल्कुल दूध देना कम कर रहे हैं। इससे प्रदेश में दूध की मांग बढ़ रही है और इसके रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है। दूध की मांग को देखते हुए पिछले दिनों वीटा ने भी दूध के दाम एक रुपये बढ़ाए हैं। प्रदेश में 14 लाख से अधिक पुशओं का टीकाकरण कराया जा चुका है।
लंपी बीमारी से हरियाणा में दूध उत्पादन में 20 प्रतिशत तक गिरावट –
