फैशन के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद को आज के समय में कौन नहीं जानता। हमेशा अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी अपने कपड़ों के साथ जो प्रयोग वो कम….। कभी फूल पत्तियां, कभी शीशा, कभी पत्थर तो कभी खुद के लिए ब्लेड से ड्रेस बनाने वाली उर्फी ने इस बार खाने वाली मिठाई को भी नहीं बख्शा और खुद पर लपेट लिया मिठाईयों पर लगने वाला सिल्वर वर्क उर्फी अपनी क्रिएटिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए मिठाइयों पर लगने वाले सिल्वर वर्क का प्रयोग कर ड्रेस तैयार की है। जिसके बाद हमेशा की तरह लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गैलेक्सी से इंस्पायर्ड होकर ड्रेस का निर्माण करने वाली उर्फी ने इस बार तो कमाल ही कर दिखाया है। उर्फी ने इस बार एक ऐसी ड्रेस बना ली जिसमें वो खुद किसी मिठाई की तरह लग रही हैं। दरअसल, हाल ही में अपने आपको फैशन एक्सपर्ट समझने वाली उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उर्फी ने अपने बदन पर कपड़ों को छोड़ मिठाई पर लगने वाले चांदी के वर्क को लगाया हुआ है। जो कोई भी उर्फी का ये लुक देखा रहा है वो हैरान हो रहा है।
फैशन :चांदी के वर्क से उर्फी जावेद ने ढाका अपना सरीर
