मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सपना के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शांतनु त्यागी ने डांसर को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है। सपना चौधरी ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत करा ली थी। इसके बाद कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी, लेकिन डांसर न तो हाजिर हुई न ही हाजिरी माफ करने की अर्जी दी गई। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
सपना चौधरी की मुश्किलें बढे , कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है –
