जल्द ही Twitter में फेसबुक का स्टेटस फीचर दिखने वाला है। Twitter के स्टेटस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। नए फीचर में कस्टम इमोजी का विकल्प नहीं मिलेगा। ट्विटर में स्टेटस के लिए थीम के तौर पर A Thread, Hot Take, Vacation Mode, Soon और Travelling मिलेंगे। नए फीचर का कोड नेम “Vibe” बताया जा रहा है। ट्विटर के इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने जानकारी दी थी।