संसद में शुक्रवार का दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के हंगामे के चलते थोड़ी देर भी संसद कार्यवाही चल न पाई। पहले दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया गया। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, फिर से हंगामा शुरू हो गया। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में सांसदों के निलंबन, सोनिया गांधी व स्मृति ईरानी के बीच नोंकझोंक, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया।
संसद में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के बिच हुआ हंगामा –