खाद्य वसतुओ पर पांच फीसदी जीएसटी लागू होने से अब वीटा के दही, लस्सी और दूध से बने उत्पाद महंगे हो गए हैं। वीटा ने दही व लस्सी के दामों में दो से तीन रुपये बढ़ा दिए हैं। इससे ग्राहकों के साथ दुकानदारों को भी काफी नुक्सान झेलना पर रहा है। दुकानदारों और डीलरों का कहना है की पांच फीसदी जीएसटी के आड़ में अत्यधिक दाम बढ़ा दिया गया है।
हरियाणा के अम्बाला में जीएसटी के वजह से वीटा की दही और लस्सी हुए महंगे –
