अम्बाला में श्री रघुनाथ मंदिर भवन में संगीतमयी दिव्य श्रीराम कथा चल रही है जिस दौरान भक्त कथा सुनने के बाद प्रसन्न हुए और खुशी मे राम जन्म के दौरान पुष्पों की वर्षा की। गिरि महाराज ने कथा के दौरान महाराज जी ने कहा की श्रीराम का जन्म असुरों और पापियों का सर्वनाश करने के लिए हुआ था।श्रीराम एक ऐतिहासिक महापुरुष थे और इसके पर्याप्त प्रमाण हैं। और भागवत कथा के दौरान सभी लोग कथा सुनने के बाद बच्चो के द्वारा श्री राम बनके पंडाल में आया गया जिसके बाद सभी ने उनकी पूजा आरती की।
भगवान् श्री राम का भागवत कथा के दौरान जन्म होने की ख़ुशी में बरसाए फूल
