मामला झज्झर का है जंहा पति और पत्नी दोनों ही ईंट के भट्टे पर काम करते थे। दोनों मे आपस मे किसी घरेलु क्लेश के चलते लड़ाई हुई और पति ने पत्नी को काट दिया और फरार हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पूरी जांच की जयेगी और पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोसिस मे लगी है।
घर मे चल रहे कलेश के कारण पति ने पत्नी को कस्सी से काटा:क्राइम
