नोरोवायरस की देश में एंट्री हो चुकी है ,केरल में दो बच्चो के अंदर ये वायरस देखे जा चुके है। डॉक्टर ने बताया है की दोनों ठीक है घबड़ाने वाली बात नहीं है। लेकिन सावधान रहना जरूरी है ,पता चला है की यह दूषित पानी और खाना से फैलता है। ये स्वस्थ के लिए गंभीर और जानलेवा साबित कर सकता है ,पेट और आंतो से बढ़ता है जिससे मौत हो सकती है। इसके लक्षण फ़ूड पोइज़िंग के जैसे ही होते है , इसको समय से पहचनना और इलाज करवाना बहुत जरूरी है।
बार-बार मतली और उल्टी।
हल्का बुखार-ठंड लगना
सर और शरीर में दर्द
कमजोरी और थकान।
ये लक्षण तेज गर्मी के कारण भी हो सकते है। नोरोवायरस एक से दूसरे में काफी तेजी से फैलता है।