अमरेन्द्र शर्मा की कोर्ट ने बाइक छीनने के आरोपी प्रतापनगर निवासी निखिल और यूपी निवासी अमरजीत को दोषी करार देते हुए पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है। बता दें कि प्रतापनगर निवासी रोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी दो अगस्त 2021 को वह अपने भाई मयंक को लेने गांव भंगेडी मोड़ पर गया था। दोनों भाई वापस घर जा रहे थे। रास्ते में उनके गांव का निखिल उर्फ निहाल और उसका दोस्त यूपी निवासी अमरजीत ने उन्हें रोक लिया। आरोपी हमला कर उनसे बाइक छीनकर फरार हो गए थे। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
बाइक छीनने वाले दो दोषियों को पांच-पांच साल कैद
