हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली राम भतेरी गिल अब अमेरिका के लिए खेलेंगी कबड्डी ,वह पहले हरियाणा कबड्डी टीम की कप्तान रह चुकी है। अब वो कबड्डी के साथ -साथ महिला खिलाड़िओ को कबड्डी के गुण शिखाएँगी। रामभतेरी का एक साधारण सा परिवार है जिसमे पिता ,माँ दो भाई और दो बहन है। रामभतेरी साल 2013 ,2014 और 2016 में कबड्डी के विश्वकप में महिला की टीम को जीत हासिल करवाई है। बॉक्सिंग में भी रामभतेरी को गोल्ड मॉडल मिले है ,मई की शुरुवात में ही रामभतेरी अमेरिका के लिए रवाना हो गयी।
हरियाणा की राम भतेरी अब अमेरिका के लिए खेलेंगी कबड्डी –