हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है। 30 दिन तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। गर्मी की छुट्टियां एक से 30 जून तक रहेंगी। इस बार छुट्टियों में ऑनलाइन पढ़ाई भी करनी होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी टैबलेट से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दो साल कोरोना में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई थी। हालांकि पिछली बार व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षा सामग्री भेजी गई थी, इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 23700 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट वितरण का कार्य चल रहा है। गर्मियों की छुट्टियां 23 मई से 30 जून तक होने की बात कही जा रही थी। जिसे हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने अफवाह बताया है। अधिकारियों ने कहा कि छुट्टियां 01 जून से 30 जून तक होंगी। वहीं तब तक स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। बच्चों और शिक्षकों की ओर से टैब को कितना उपयोग किया गया। इसकी पूरी जानकारी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर में रहेगी। विद्यालय इंचार्ज इसकी मानिटरिंग करेंगे। टैब में स्टूडेंट एप और टीचर एप से पढ़ाई करवाई जाएगी। एप में पूरा डाटा रहेगा कि शिक्षक की ओर से कितना काम करवाया गया और विद्यार्थी ने कितना काम किया। टैब से पढ़ाई को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है।