अनंगपुर डेयरी में एक वर्कशॉप (बैटरी रिपेयर) में आग लग गई। घटना के समय मौके पर चार कर्मचारी मौजूद थे। एक कर्मी समय रहते बाहर निकल आया।तीन की आग में दम घुटने से मौत हो गई। तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे सेक्टर-37 अनंगपुर डेयरी के पास एक बैटरी की वर्कशॉप में आग लग गई। आसपास स्थित फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी सड़क पर निकल आए। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कई घंटों में आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि अजय गुप्ता नाम के व्यक्ति ने फ्यूजी सेल नाम से वर्कशॉप खोल रखी थी। घटना के बाद से मालिक फरार हो गया है। वर्कशॉप में चार लोग काम करते थे। घटना के समय अंकित, सुनील, सतवीर और पिंटू वर्कशॉप में बैटरी चार्जिंग पर लगा रहे थे ।शॉर्ट सर्किट के कारण एकदम से आग लग गई। आग लग गई और बैटरियों में धमाके होने लगे।अंकित, सतवीर और सुनील की दम घुटने से मौत हो गई। तीनों दिल्ली लालकुआं इलाके में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। मृतकों के परिजनों ने शिकायत दी है कि वर्कशॉप मालिक ने कार्यस्थल पर बचाव उपकरण नहीं लगा रखे थे। साथ ही वर्कशॉप में आग बुझाने के लिए कोई मालक पूरे नहीं किए गए थे। पुलिस ने वर्कशॉप मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। सतवीर की करीब एक साल पहले शादी हुई। 10 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। दो दिन पहले उसने पत्नी दुर्गेश के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई की बीमारी से मौत के बाद अब घर में वही सबसे बड़ा था। मृतक अंकित का एक छोटा भाई व एक बहन है। सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था।पिंटू ने बताया कि शुक्रवार को भी फैक्टरी में धमाके के साथ बैटरी फटी थी। उन्हें लगा कि ये सामान्य बात है।