7वीं कक्षा के बच्चे का अपहरण,
अंबाला के साहा में एक युवक द्वारा घर के पास मैदान में खेल रहे 7वीं कक्षा के छात्र के अपहरण करने का मामला सामने आया है। युवक 14 मई को बच्चे को बाइक पर बैठाकर ले गया। जब दादा तलाश कर रहे थे तो साहा-जगाधरी हाईवे पर आरोपी को बच्चे के साथ बाइक पर देखा। वह उस तक पहुंच पाते इससे पहले आरोपी फरार हो गया। दादा सोमनाथ ने इलाका पुलिस को शिकायत दी। देखते ही देखते इलाके में अपहरण की खबर आग की तरह फैल गई।पुलिस ने टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। करीब 19 घंटे बाद आरोपी 15 मई की सुबह छह बजे खुद बच्चे को साहा स्थित डीएवी स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान नारायणगढ़ के बड़ागांव निवासी आदेश के रूप में हुई है। आरोपी के पिता ने उसे खुद साहा थाने में पेश किया। आरोपी के खिलाफ धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर वीरवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह चार भाई-बहन हैं। रात नौ बजे आरोपी की बाइक मेहताबगढ़ के सीसीटीवी में कैद हुई। इस दौरान अपहरणकर्ता ने एक राहगीर के नंबर से परिजनों को फोन कर बच्चे के पास होने की बात कहीं थी और परिजनों की बच्चे से बात भी करवाई थी। पुलिस नंबर ट्रेस कर पहुंची तो पता चला कि सड़क पर चल रहे व्यक्ति से मोबाइल फोन मांग कर अपहरणकर्ता ने फोन किया था। पुलिस का कहना था कि ग्रामीणों ने ही आरोपी की पहचान की थी। उसके घर गए तो आरोपी वहां नहीं था। अपहरणकर्ता द्वारा किसी तरह की कोई फिरौती नहीं मांगी गई।आरोपी से पूछताछ हुई तो बताया कि वह एक युवती से प्यार करता है। जिस गली से बच्चा उठाया है वह वहां रहती है। गली में आना-जाना बढ़ाने के चक्कर में बच्चे को बहला फुसलाकर घुमाने के लिए लेकर गया था ताकि वह उसे पहचान सके। हालांकि, युवती उसे पहचानती तक नहीं है। इस दौरान वह कालपी स्थित एक मंदिर में सोया था। सुबह मामला बिगड़ता देखकर वह बच्चे को वापस छोड़ गया था।