अंबाला के नारायणगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती की हत्या करने के मामले में आरोपी पति मुनीर को जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी मुनीर के पुलिस रिमांड के दौरान उसके घर से मृतका के दहेज का सामान मायके वालों को दिला दिया गया है।बेटी के पिता ने बताया की उसकी बेटी की शादी फरवरी 2021 को गांव गुज्जर माजरा गदौली के मुनीर के साथ हुई थी। उसने अपनी हैसियत से अधिक दहेज में सामान दिया था। नायब अली के अनुसार शादी के बाद से ही उसकी बेटी की सास व पति दहेज अधिक लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। बार-बार उसे अपने मायके से पैसे लाने के लिए तंग करते थे। नायब अली ने कहा कि गत दिनों उसके रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है और वे उसे दफनाने की फिराक में हैं।शिकायतकर्ता ने तभी पुलिस को सूचित किया और परिजनों के साथ गांव गुज्जर माजरा गदौली में गया। वहां उसने देखा कि उसकी बेटी का शव लाल कपड़े में लिपटा पड़ था और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। नायब अली के अनुसार उसकी बेटी 6-7 माह से गर्भवती थी। उसकी हत्या उसके पति मुनीर व उसकी सास ने की है। पुलिस ने नायब अली के बयान के आधार पर मृतका के पति मुनीर व मृतका की सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया था।