मां-बेटी ने मिलकर सेक्टर-23 में स्प्रेड स्माइल नि:शुल्क पाठशाला शुरू की है।स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन तीन वर्षों से विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पाठशाला खोलकर बच्चों को शिक्षित कर रहा है।स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन तीन वर्षों से विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पाठशाला खोलकर बच्चों को शिक्षित कर रहा है। संस्था की सदस्य उदिशा ने इस मुहिम को मजबूती देते हुए अपनी मां के साथ नि:शुल्क पाठशाला खोली है। उदिशा कॉलेज की छात्रा है, जबकि उनकी माता शिक्षिका हैं। दोनों मां-बेटी ने उत्साह के साथ अपने आसपास के क्षेत्र में बच्चों को एकत्रित किया और अपने घर पर उनको पढ़ाने का निर्णय लिया। फाउंडेशन के संस्थापक नितिन जैन ने बताया कि सेक्टर 23 में नि:शुल्क पाठशाला खोलने का काफी समय से इंतजार चल रहा था। जरूरत थी एक ऐसे व्यक्ति की, जो इसे अपना कर्त्तव्य समझ कर आगे बढ़े। इस कार्य का जिम्मा संस्था की सदस्य उदिशा व उनकी माता ने उठाया है। दोनों दो महीने से बच्चों को शिक्षा, संस्कार, खेल, नृत्य के माध्यम से बच्चों में लगन जगा रही हैं। इसके लिए सप्ताह में दो दिन 3-3 घंटे का समय देती हैं।नितिन जैन ने बताया कि धीरे-धीरे यह कारवां आगे बढ़ रहा है। संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नि:शुल्क पाठशाला खोलकर बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को निखारना, उनको उन गतिविधियों से अवगत कराना है।