बिजली काटने के कारन लोगो के कारोबार और उद्योग दोनों को नुक्सान हो रहा है। घरो मे भी लोगो का गर्मी से बुरा हाल है। बिजली बार बार कट जाने के कारण सभी का बुरा हाल है। एक तरफ लोगो का गों का पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। तो दूसरी तरफ निगम अधिकारियों को भी बिजली आपूर्ति सुचारु कराने में पसीने छूट रहे हैं।एक घंटे भर भी बिजलिओ सही से नहीं आती है। बिजली की मांग दिनप्रतिन बढ़ती जा रही है। जिसे पूरी की जाने मे परेशानिया आ रही है। और लोग गुस्सा जता रहे है।
बार बार बिजली गुल होने से लोगो को आया गुस्सा
