भिवानी मे बुधवार को चोर एच डी एफ सी बैंक के ए टी एम मशीन को उखाड़ कर ले गए और दूर खेतो मे पैसे लूट कर उसे फेक दिया। कैमरे की मदद से पता चला है ,की घटना को तीन लोगो ने अंजाम दिया है। घटना सुबह 4 बजे हुई थी लेकिन उसका पता सुबह 8 बजे चला है। पुलिस ने पुरे मामले की जांच की है और मशीन मे कितनी राशि थी उसकी जानकारी हासिल की है. और पुलिस उन तीन लोगो को ढूढ़ रही है जो कैमरे मे मशीन को उखाड़ते हुए देखे गये है.
भिवानी मे ए टी एम मशीन को उखाड़ कर ले गए चोर
