पानीपत की एक कॉलोनी मे युवक ने तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। मामला यह था की पति और पत्नी की आपस मे लड़ाई हुई थी। पति रोज नशा करके अपनी पत्नी से लड़ाई करता था। जिस वजह से पत्नी ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस में दी थी।और उसी पति छत पर जेक तीसरी मंजिल से कूद गया ,और उसकी मौत हो गयी।
पति के नशा करने पर ,पत्नी ने की पुलिस से शिकायत -फिर पति ने दे दी जान
