अम्बाला ,छावनी मे शनिवार की रात आग लग गयी। जिस कारन सामान जलकर रख हो गया। बताया गया है की आग बंद कमरे मे लगी थी. घर के मालिक तीन दिन पहले घर से बहार गए थे। उनको उनके पडोसी के द्वारा बताया गया की घर मे आग लगी है. उन्होंने ही दमकल विभाग को फ़ोन करके बुलाया था। और पुलिस को जानकारी दी थी. और मौके की बारदात की गयी.
अम्बाला मे बंद घर मे लगी आग
