आर्मी पब्लिक स्कूल में बास्केटबॉल नर्सरी के लिए लड़कियों का प्रदर्शन देखने को मिला।पुरे जिले भर मे 153 लड़कीओ ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन किया। जिसमे से केवल 25 का चयन बास्केटबॉल नर्सरी के लिए होगा। उनको आगे भेजा जायेगा। इसमें सरकार की तरफ से 8 से 14 साल के बच्चो को 1500 रुपये और 15 से 19 वर्ष के बच्चों को दो हजार रुपये की राशि प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।
बास्केटवाल के लिए दिया 153 लड़कियों ने ट्रायल
