जैसा की हरियाणा मे अभी दसवीं और बारहवी की वार्षिक परीक्षा चल रही है. और स्कूल मे नए क्लास के लिए एडमिशन प्रकिर्या भी सुरु होनी जरुरी है इसलिए हरयाणा शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किये है. जिसमे टीचर्स की बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी न होने पर उन्हें खुद के स्कूल मे जाकर अपनी ड्यूटी देनी होगी जिससे स्कूल के बाकी कामो मे भी देर नहीं होगी। इससे नौवीं और गयारहवी कक्षा का परिडाम भी समय पर आ सकेगा।