हरियाणा परिवहन ने इस बार एक बहुत बड़ा झटका दिया है. परिवहन विभाग ने इनके फ्री मे आने जाने पर रोक लगा दी है. सभी कर्मिओ के पास पर नॉट फॉर फ्री ट्रैवेलिंग लिखा हुआ है, जिसका रोडवेज के कर्मचारी विरोध कर रहे है. उन्होंने पुराणी सुभिधाये को दुबारा लाने की मांग की है. सर्कार ने लगभग 43 श्रेढ़ी ऐसी है. जिन्हे ये सूविधा दे राखी है.अगर सर्कार को रोडवेज के रिटायर्ड कर्मिओ का बस मे फ्री आने जाने पर रोक है तो बाकी सभी श्रेढिओ को भी बस मे मुफ्त आना जाना बंद करदे सुबिधा सबके लिए एक जैसी करदी जाये. दीपो के महाप्रबंधकों ने यह सुविधा बंद की है. उनसे अनुरोध है की यह सुविधा दुबारा से लागू की जाये.
हरियाणा रोडवेज ने लगाया रिटायर्ड कर्मिओ के बस मे फ्री आने जाने पर रोक
