चीनी मिल बनौंदी द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के गन्ने का भुगतान वायदे अनुसार न किए जाने से किसानों में भारी रोष है। बुधवार को किसानों ने 21 सदस्यीय कमेटी के बैनर तले चीनी मिल के समक्ष पंचायत की। पंचायत में पहुंचे एसडीएम नारायणगढ़ नीरज कुमार ने किसानों को आश्वासन देते कहा कि 15 जनवरी तक गिराए गए गन्ने की पेमेंट 20 मार्च तक कर दी जाएगी। जनवरी के अंत तक गिराए गए गन्ने की पेमेंट 31 मार्च तक करवा दी जाएगी। एसडीएम के आश्वासन पर सभी किसान सहमत हो गए.किसानो ने कहा की अगर २० मार्च को पेमेंट नहीं की गयी तो वह आगामी निर्णय लेंगे.