यूक्रेन म हो रहे युद्ध को देखते हुए १०१४ भारतीय विद्यार्थीओ को वापस लाया जा चूका है. और बाकी ५९९ वंही हंगरी और रोमानिया की सीमा पर फसे हुए है. जिन्हे जल्दी से जल्दी भारत लाये जाने के प्रयास किये जा रहे है. कुल मिलकर अभी १२३ लोग वंहा फसे है और ५९ लोगो से संपर्क नहीं हो प् रहा है. मनोहरलाल खट्टर ने कहा की हमारे देश के कुल १८१५ स्टूडेंट्स की पेचान यूक्रेन मैं पाई गयी है. रोजाना यूक्रेन से फ्लाइट मे बच्चो को लाया जा रहा है. सर्कार खुद इस पुरे मामले की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा की परिजन थोड़ा धैर्य रखे कुकी यह समस्या सिर्फ इंडिया की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की है. सबको हिम्मत के साथ काम लेना होगा। इस घडी मे सर्कार आपके साथ है.
यूक्रेन से अबतक हरयाणा के १०१४ विद्यार्थीओ को वापस लाया जा चूका है। बाकी ५९ से संपर्क नहीं हो प् रहा है. १२३ वही फसे है
