दिल्ली के पंजाबी बाग में बन रहे दिल्ली मेट्रो के पहले इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा न होने से 25 मार्च तक बहादुरगढ़ से मेट्रो सुबह छह बजे के बजाय सात बजे ही चलेगी और रात के समय आखिरी गाड़ी नौ बजे ही निकल जाएगी. पंजाबी बाग इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चलने के कारण ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया था। दिल्ली के कीर्तिनगर व इंद्रलोक से आखिरी ट्रेन रात 10:30 बजे के बजाय 9:30 बजे चलती है और 25 मार्च तक यही व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था बीते वर्ष एक दिसंबर से लागू की गई थी। शुरुआत में डीएमआरसी का अनुमान था की डेढ़ महीने में इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो जाएगा, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों का अनुमान है कि यह हाल्ट स्टेशन मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि ग्रीन लाइन स्थित पंजाबी स्टेशन स्टेशन से पिंक लाइन के पंजाबी बाग स्टेशन तक जाने के लिए इंटरचेंज स्टेशन का प्लेटफार्म बनाया जा रहा है।ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-इंद्रलोक-कीर्ति नगर) पर पंजाबी बाग में दिल्ली मेट्रो के पहले हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन का ढांचा तैयार हो गया है। अब सिर्फ फिनिशिंग का काम बाकी है।
सुबह सात बजे ही चलेगी पहली ट्रेन, 25 मार्च तक : बहादुरगढ़
