पहली बार एक महिला संभालेगी सेबी की जिम्मेदारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आने से पहले सेबी में बड़ा बदलाव हो रहा है। इसके तहत पहली बार इसकी जिम्मेदारी एक महिला को दी जा रही है। जी हां, माधबी पुरी को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो अजय त्यागी का स्थान लेंगी. हिमाचल कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय त्यागी को एक मार्च, 2017 को तीन साल के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया था और इसके बाद उनके कार्यकाल में विस्तार किया जाता रहा। सोमवार को उनका कार्यकाल समाप्त होने के दौरान ही सू्त्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि माधबी पुरी अप्रैल 2017 से अक्तूबर 2018 तक सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुरी को अगले तीन सालों के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया है। आईआईएम से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाली माधबी पुरी बुच ने आईसीआईसीआई बैंक से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ रहीं। इसके बाद उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *