गांव अंधरोला निवासी एटीएम से कैश चोरी करने वाले मास्टर माइंड खुर्शीद की गिरफ्तारी एक हजार कारों की टोल प्लाजा पर फुटेज देखकर हो पाई। मध्यप्रदेश पुलिस की एक दर्जन टीमों ने मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा में खाक छानी। इसके बाद ही उसका सुराग लग पाया। आश्चर्यजनक किंतु सत्य कि पांचवीं पास व्यक्ति ने 100 से अधिक एटीएम काटकर उसमें से करोड़ों रुपये उड़ा डाले. मध्यप्रदेश पुलिस की पूछताछ में रहस्य खुला है कि जब वह 23 वर्ष का था, तब वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यू ट्यूब से सीखा कि गैस कटर को किस तरह चलाएं, जिससे एटीएम के अंदर रखे नोट नहीं जलें। एक बार प्रयोग सफल रहा तो उसने करीब 100 से अधिक एटीएम पर यह आर्ट आजमा कर बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। अधिकांश पैसा उसने मौज मस्ती और ऐशोआराम पर ही खर्च कर दिया। ग्वालियर और आसपास के जिलों में लगातार एटीएम काटने की घटनाएं हो रही थीं। इसके चलते मुरैना एवं ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंधरोला से मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया है. खुर्शीद ने गैंग के साथ मिलकर असम में एटीएम काटकर 40 लाख रुपये चोरी किए थे। इसके बाद शादी की थी और फ्लाइट से वापस आया था। इस घटना की तफ्तीश में उसके साथी पकड़े गए थे, जिसके बाद पुलिस ने खुर्शीद को भी गिरफ्तार किया था.