सोनीपत में गेटवे शिक्षण संस्थान के मालिक व बड़े कारोबारी हरिप्रकाश मंगला के प्रतिष्ठानों व ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग की टीमों को खामियां मिलने की बात सामने आ रही हैं।इसके अलावा सीए से दूसरे दिन भी पूछताछ की गई। आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रह सकती है. कारोबारी हरिप्रकाश मंगला के प्रतिष्ठानों व ठिकानों पर बुधवार सुबह सात बजे आयकर विभाग पंचकूला, गुरुग्राम, दिल्ली और पानीपत की टीमों ने कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे।उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि मंगला ने होटल की कीमत कम दिखाई है। इसमें करोड़ों रुपये का हेरफेर है। होटल संबंधी कागजात कब्जे में ले लिए गए हैं। अन्य जगह जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने कई संपत्तियों की कीमत में काफी अंतर है।