भिवानी के उत्तर नगर क्षेत्र में मां-बेटी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर परिजनों ने मां-बेटी को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं उसकी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे। अनाजमंडी पुलिस चौकी से जांच अधिकारी एएसआई धर्मबीर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।