प्रॉपर्टी विवाद में एक युवक ने महिला को सुपारी देकर अपने ही छोटे भाई को दुष्कर्म के आरोप में फंसा दिया। मामला कल्याणपुरी इलाके का है। पुलिस ने महिला की काउंसिलिंग की तो उसने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया। पुलिस ने झूठे केस में फंसाने का केस दर्ज कर आरोपी बड़े भाई सुनील व एक साजिशकर्ता सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाने में 8 नवंबर को कल्याणपुरी की एक महिला ने लक्ष्मी नगर निवासी आशीष पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। सनलाइट थाने की पुलिस ने मामला कल्याणपुरी थाने में भेज दिया। पुलिस ने आशीष को पकड़ लिया। एसीपी सुबोध गोस्वामी की देखरेख में जांच शुरू हुई तो पता चला वारदात के समय महिला सनलाइट कॉलोनी में थी जबकि आशीष प्रीत विहार में अपनी जांच करा रहा था।