नई दिल्ली। India vs Bangladesh : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन है।
भारत की पहली पारी, पुजारा-मयंक ने ठोकी फिफ्टी
दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने महज 68 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन पुजारा 54 रन के निजी स्कोर पर अबु जाएद की गेंद पर सैफ हसन के हाथों कैच आउट हो गए।
मयंक अग्रवाल ने इस मुकाबले में 98 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। वहीं, कप्तान विराट कोहली अबु जाएद की गेंद पर बिना खाता खोले LBW आउट हो गए।
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बनाए।