रोहतक में एक कार चालक ने पुलिस व पेट्रोल पंप मालिकों की नाक में दम कर रखा है। अब तक शहर के आधा दर्जन पेट्रोल पंपों से एक लाख से ज्यादा का डीजल-पेट्रोल भरवाकर भाग चुका है। वीडियो व फुटेज होने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है।
बुधवार रात फिर उसने शहर की एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाया। कार में पहले से ही रखकर लाई छह कैनों में 29 हजार का डीजल-पेट्रोल भरवाकर भाग गया। पंप मैनेजर ने सिटी थाने में केस दर्ज कराया है।
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि देर रात उनकी पंप पर एक टाटा जेस्ट कार में दो आदमी आए। उनमें से टोपी लगाए हुए कुछ-कुछ मोटा सा दिखने वाले आदमी ने कार में पहले से ही रखी छह कैन में 29 हजार रुपए का पेट्रोल व डीजल भरवा लिया।
इसके बाद रुपए कार में से देने के बहाने कार में बैठ गया और कार को तेजी से लेकर भाग गया। पंप के कर्मियों से बातचीत करने के बाद पता चला कि वह वही आरोपी है जो पिछले एक माह से शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर इस तरह की वारदात कर चुका है।इससे पहले अलग-अलग कारों से आरोपी कानी, रिटौली सहित अन्य पेट्रोल पंपों को निशाना बना चुका है। कार में कैन पहले से ही रखकर लाता है। पुलिस व इलाके के पंप मालिक आरोपी को पकड़ने के लिए बेताब हैं, लेकिन वह हर बार चकमा देकर भाग रहा है।