हरियाणा के हिसार में चंडीगढ़ की एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करने वाली 26 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दौलतपुर गांव निवासी सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पंजाब के पटियाला के एक गांव की रहने वाली है। बीते कई साल से वह चंडीगढ़ में रह रही है। वह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करती है। पहले वह एचडीएफसी बैंक में काम करती थी। बैंक में नौकरी के दौरान लोन अप्रूवल करना उसका काम था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दीपक नाम के युवक से हुई।दीपक के साथ उसका दोस्त हिसार के दौलतपुर गांव निवासी सुनील भी आया हुआ था। उन दोनों के बीच मुलाकात के बाद बातचीत होने लगी। सुनील ने उससे कहा कि वह उसको पसंद करता है और उससे शादी करेगा। शादी का झांसा देकर सुनील ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।