कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय तक चले आंदोलन की समाप्ति के कुछ दिन बाद फिर मुद्दों को लेकर किसान लामबंद दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को सात जिलों भिवानी, जींद, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, सिरसा व करनाल के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों से हरियाणा के करनाल लघु सचिवालय के समक्ष एकत्रित हुए और धरना दिया।करीब 200 किलोमीटर तक दूर से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से आए। तिरपाल लगी ट्रालियां और उनमें खाद्य सामग्री, गद्दे, बिस्तर इत्यादि सामान को देखकर आभास हुआ कि किसान फिर आंदोलन के मूड में हैं। इस बार उनके हाथ में 13 सूत्रीय मांगपत्र है।किसानों ने रात को करनाल में ही डेरा डाल लिया है। धार्मिक संस्थाओं की ओर से उनके लिए लंगर का बंदोबस्त किया गया है। मंगलवार फिर वे लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर डटेंगे।
ट्रालियों में खाद्य सामग्री, गद्दे और बिस्तर लेकर पहुंचे सात जिलों के किसान: हरियाणा
