जींद-कैथल रोड पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों कबड्डी के नेशनल लेवल के खिलाड़ी थे। वे अपने तीन दोस्तों के साथ एक कार में कैथल से अपने-अपने गांवों की ओर लौट रहे थे.
गांव गुलियाणा निवासी कर्मजीत और किठाना निवासी गुरमीत अपने दोस्तों किठाना के वीरेंद्र, मनोज व रोहताश के साथ कार में गुरुवार की रात को अपने-अपने गांवों की ओर जा रहे थे। देवबन गांव के निकट अचानक उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने पर कार सड़क से उछल कर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। हादसे में कर्मजीत व गुरमीत की मौत हो गई। लोगों ने देर रात सभी को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से वीरेंद्र व रोहताश को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मामले में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।