हरियाणा के हिसार में तेज रफ्तार और गहरी धुंध के कारण मंगलवार को जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 वर्षीय मासूम और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टोकस पातन के पास पिकअप की टक्कर से 7 साल बच्चे, हांसी में शाम साढ़े 5 बजे हुए हादसे में दो दोस्तों, अग्रोहा में कार व पिकअप की भिड़ंत में एक युव और प्रभुवाला गांव में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा। प्रभुवाला गांव के प्राइमरी स्कूल के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में ढाणी खान बहादुर निवासी 29 वर्षीय विजय की मौत हो गई। मृतक उकलाना नगरपालिका में अनुबंध पर क्लर्क के पद पर तैनात था। विजय के परिजनों का कहना है कि विजय के पास उकलाना नगरपालिका में भी क्लर्क का अतिरिक्त कार्यभार था।